Close

जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत NCR में कितने हैं रेट्स

आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये लगातार 36वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कच्चे तेल के दाम में अस्थिरता देखी जा रही है जिसका क्रूड बास्केट के रेट पर असर देखा जा रहा है. देश में अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल के दाम अलग-अलग होते हैं और इनमें राज्यों के लगाए गए वैट और अन्य टैक्स का असर होता है जिससे राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट भी अलग होते हैं.

देश के मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जानिए

दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है.

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर पर है.

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर पर है.

NCR के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल के दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

नोएडा में पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर के दाम पर हैं.

घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.

 

 

यह भी पढ़ें- सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित करने की मांग की रामविचार नेताम ने

One Comment
scroll to top