Close

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़त या गिरावट ? जानें आज का ताजा हाल

ब्रेग्जिट और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में राहत पैकेज को लेकर बनी चिंताओं की वजह से गोल्ड औैर सिल्वर के दाम सपाट दिख रहे हैं. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में उनमें कोई खास हलचल नहीं दिखी. अमेरिकी संसद में अर्थव्यवस्था को राहत देने के सवाल पर कोई फैसला नहीं हो सका है. इसके साथ ही ब्रिटेन में ब्रेग्जिट की दिक्कतों का भी बाजार पर पड़ रहा है. इसलिए ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम सपाट दिखे.

बृहस्पतिवार को घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड में 0.10 फीसदी की गिरावट आई और यह 49,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.24 की गिरावट आई और यह 63,650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.6 फीसदी गिर कर 49815 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर में 1.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 64,404 प्रति किलो पर पहुंच गई थी . पिछले कारोबारी सेशन में गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ा था और सिल्वर में 0.6 फीसदी की गिरावट थी.

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49505 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49243 रुपये प्रति दस ग्राम.बुधवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत रही थी 49671 रुपये प्रति दस ग्राम, वहीं फ्यूचर गोल्ड की कीमत रही थी 49732 रुपये प्रति दस ग्राम.  बृहस्पतिवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड के दाम 49310 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. बुधवार को दस ग्राम गोल्ड की कीमत 49300 रुपये थी. इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 1179.78 टन हो गई.

scroll to top