Close

Gurugram Pub Attack: चंडीगढ़ के बाद अब गुरुग्राम के पब में हमला… दो बम फेंके; एक स्कूटी जली

Advertisement Carousel

गुरुग्राम। चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में मंगलवार सुबह 5.15 बजे बम से हमला किया गया। एक बाद एक दो सुतली बम फेंके गए। दोनों बम फट गए। इससे आग लग गई। चपेट में आने से एक स्कूटी जल गई।

इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम ने बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम एवं हथियार के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।

 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय आरोपी नशे में था। आरोपी ने दो बम फेंक दिए थे, जबकि दो बम फेंकने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी को पुलिस की टीम ने दबोच लिया।
बम निरोधक टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर निरीक्षण कराया गया, साथ ही आरोपी के कब्जा से बरामद हुए बम को टीम ने निष्क्रिय कर दिया। घटना में एक स्कूटी को कुछ नुकसान हुआ है। इसके इलावा कोई अन्य जान की हानि नहीं हुई है।

बाहर से अंदर तक बम फेंकने की योजना थी, लेकिन बोर्ड से टकराकर बम बाहर ही नीचे गिर गए। बम फेंकने की धमकी टॉय बॉक्स पब पर थी, लेकिन आरोपी ने ह्यूमन पब पर बम फेंक दिया।

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जा से दो जिंदा बम और हथियार बरामद किए गए हैं। 15 दिन पहले हिसार में पकड़े गए दो आरोपियों ने गुड़गांव के पब संचालक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने की बात कबूली थी।

scroll to top