Close

कब आएगी कोरोना वैक्सीन ? यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया समय

लखनऊ : कोरोना वायरस के कहर ने इस वक्त पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. ऐसे में जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है. सीएम योगी ने कहा है कि एक महीने में हमारे पास वैक्सीन आ चुकी होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”कोरोना के प्रबंधन व नियंत्रण में प्रदेश पूरी तरह सफल रहा. अब हम अंतिम विजय पाने के करीब हैं. एक माह में हमारे पास वैक्सीन आ चुकी होगी. इस महामारी से अमेरिका में 8 फीसदी मौतें हुईं. देश के अन्य विकसित राज्यों में इनकी संख्या तीन से पांच फीसदी थी. उत्तर प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या मात्र 1.04 फीसदी है. यदि कुछ सीनियर फैकल्टी ने अपने कार्यो में लापरवाही नहीं बरती होती, तो यह आंकड़ा एक फीसदी से भी नीचे रहता. हमारे प्रबंधन व नियंत्रण की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की. इस पर भी रिसर्च पेपर लिखा जाना चाहिए.”

सीएम योगी ने कहा कि अब मैं आपसे कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश ने सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद कोरोना पर सबसे बेहतरीन नियंत्रण स्थापित किया है. गोरखपुर एम्स में गुरुवार को आयोजित स्वस्थ पूर्वी उत्तर प्रदेश- एक पहल अभियान के उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा कि रोगों की रोकथाम में एम्स सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी उसी भूमिका में आना पड़ेगा. शीर्ष संस्थानों से यही अपेक्षा भी की जाती है.

scroll to top