Close

ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया

एलन मस्क

ट्विटर के नए मालिक और टेक अरबपति एलन मस्क टेकओवर के बाद से ट्विटर में कई बदलाव किए हैं। एक तरफ ट्विटर ब्लू जोरो शोरो से चर्चा में है तो दूसरी तरफ से ट्विटर की वर्ड लिमिट को लेकर जानकारी मिल रही है। एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए यह कन्फर्म किया है कि ट्विटर की वर्ड लिमिट को बढ़ाकर 4000 किया जाएगा। पहले ट्विटर की वर्ड लिमिट 280 थी, लेकिन अब एलन मस्क इसे बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है। अगर वर्ड लिमिट 4000 पर पहुंच जाती है तो आप ट्विटर पर पूरा एक निबंध लिख सकेंगे। आइए इस बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं।



एक शख्स ने किया ट्वीट के माध्यम से एलन मस्क से सवाल

ट्विटर पर एक शख्स ने ट्वीट के माध्यम से एलन मस्क से सवाल किया। सवाल करने वाले शख्स का नाम ओबारे है। इस ओबारे नाम के एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से पूछा कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है? एलन मस्क ने इस सवाल का जवाब दिया, और जवाब ‘हां’ में था। जानकारी के लिए बता दें ट्विटर पहले तो सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था। बाद में ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को वर्ड लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया, जिसके बाद 280 वर्ड्स की लिमिट मिलने लगी।

यूजर्स की लंबे पोस्ट न कर पाने की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी

यह जानकारी एक एलन ओबारे नाम के ट्विटर यूजर द्वारा किए गए सवाल के बाद मिली है। एलन मस्क ने ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ‘हां’ कहा है। ट्विटर यूजर ने सवाल किया था कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है, तो एलन मस्क ने ‘हां’ में जवाब दिया। वहीं, अगर ट्विटर पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाती है तो यूजर्स की लंबे पोस्ट न कर पाने की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।

https://twitter.com/AllanObare4/status/1601861774470512642?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601861774470512642%7Ctwgr%5E5378fbac75bd828f876da6083cdaacd0ac92fe5a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftechnology%2Ftwitter-word-limit-elon-musk-has-confirmed-that-the-micro-blogging-platform-will-increase-the-tweet-character-limit-from-280-to-4-000-2280011

एपल यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी

ट्विटर ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने यूजर्स को बताया कि वह अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू में सुधार करेगा, और इसे एपल कस्टमर्स के लिए फिर से लॉन्च करेगा। हालांकि इसके लिए अब एपल यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत एपल यूजर्स के लिए 11 प्रति माह कर दी है। वहीं, वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत $8 प्रति माह ही है। ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, 1080p वीडियो अपलोड करने और अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ब्लू टिक हासिल करने की अनुमति देगा। ट्विटर ने बेशक एपल यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, लेकिन इससे जुड़ा सवाल होने पर ट्विटर की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

कैरेक्टर की लिमिट दोगुना कर दिया

बता दें, पहले प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था, ट्विटर ने 8-11-2017 को कैरेक्टर लिमिट को 140 से 280 कैरेक्टर तक दोगुना कर दिया था। वहीं, दूसरी तरफ ट्विटर ने एक बार फिर अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ को 12 दिसंबर से रिलॉन्च करने की भी घोषणा कर दी है। ट्विटर यूजर्स को इस सेवा के लिए प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़े:-हिमाचल प्रदेश को मिला उनका 15 वां सीएम , सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली शपथ

One Comment
scroll to top