Close

फेस्टिवल डिमांड ने बढ़ाई पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, कार और दोपहिया दोनों की सेल्स में इजाफा

फेस्टिवल डिमांड की बदौलत नवंबर में वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया. इस साल, नवंबर में पिछले साल की इस महीने की तुलना में वाहनों की बिक्री में 9.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. फेस्टिवल डिमांड की वजह से पैसेंजर व्हेकिल और टी-व्हीलर दोनों की मांग में इजाफा दर्ज किया गया. जहां पैसेंजर व्हेकिल की बिक्री में 4.65 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई वहीं टू-व्हीलर की बिक्री में 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पैसेंजर व्हेकिल की बिक्री 4.65 फीसदी बढ़ कर 2,64,898 यूनिट पर पहुंच गई वहीं टू-व्हीलर्स की बिक्री 16 लाख यूनिट पर पहुंच गई.

इंडस्ट्री के सूत्रों का मानना है कि वाहनों की बिक्री में आने वाले महीनों में और इजाफा दर्ज हो सकता है. हालांकि यह आर्थिक रिकवरी की स्थिति पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. सियाम (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में पैसेंजर व्हेकिल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और चौपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ कर 18,88,093 यूनिट पर पहुंच गई वहीं पिछले साल नवंबर में यह 17,19874 यूनिट थी.

पैसेंजर व्हेकिल सेगमेंट में यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग 17.2 फीसदी बढ़ी और यह 1,03,525 यूनिट थीं. पिछले साल नवंबर में इसकी 88,361 यूनिट बिकी थीं. दोपहिया गाड़ियों की भी बिक्री में इजाफा हुआ. नवंबर महीने में टू-व्हीलरों की बिक्री 10.26 लाख यूनिट्स की थीं, जबकि अक्टूबर में 8.93 लाख यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि फेस्टिवल सीजन में कुछ खास सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी लेकिन आगे आर्थिक रिकवरी की स्थिति ही गाड़ियों की बिक्री की दिशा तय करेगी.

scroll to top