Close

बर्गर किंग की धमाकेदार ओपनिंग, निवेशकों को मिला बंपर प्रीमियम

नई दिल्ली: बर्गर किंग के शेयर की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हो चुकी है. बर्गर किंग के शेयर की भारतीय शेयर बाजार में 90 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ धमाकेदार लिस्टिंग देखने को मिली है. बीएसई पर बर्गर किंग का शेयर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके साथ ही बर्गर किंग के शेयर की ओपनिंग 92.25 फीसदी प्रीमियम पर हुई है.

बर्गर किंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 59-60 रुपये था. हालांकि इसकी लिस्टिंग बीएसई पर 115.35 रुपये पर हुई है. इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ही बीएसई पर बर्गर किंग का शेयर 119.80 रुपये का हाई भी बना चुका है. वहीं इसका लॉ प्राइस 108.40 रुपये है. 2-4 दिसंबर के बीच खुले 810 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 156 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों के बीच बर्गर किंग के आईपीओ को लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिली थी.

वहीं जिन निवेशकों को बर्गर किंग के आईपीओ के जरिए शेयर मिले हैं, उनको बर्गर किंग के प्रीमियम पर लिस्टिंग के साथ ही इससे करीब-करीब दोगुना मुनाफा मिला है. इससे पहले रिटेल निवेशकों से लेकर संस्थागत और गैर संस्थागत, दोनों तरह के निवेशकों का इसे जबरदस्त समर्थन मिला है. चार दिसंबर को आईपीओ सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था. आईपीओ को 156.65 गुना सब्सक्राइब किया गया. अपने शानदार सब्सक्रिप्शन की वजह से यह 2020 का दूसरा सबसे कामयाब IPO बन गया.

बता दें कि कंपनी के शेयरों की रिटेल निवेशकों में जबरदस्त मांग दिखी. रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर वाला हिस्सा 37.84 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ जबकि क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स वाला हिस्सा 2.70 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर वाला हिस्सा 3.61 गुना सब्सक्राइब हुआ. इससे पहले मझगांव डॉक के IPO को इतना शानदार रेस्पॉन्स मिला था.

scroll to top