Close

स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संचालक संस्कृति ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर किया सम्मानित
रायपुर, 15 दिसम्बर 2021/ स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय सभागार में आज भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  गौरतलब है कि महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित आर्ट गैलेरी में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित 5 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी 17 दिसम्बर तक चलेगी।
प्रतियोगिता में विवेकानन्द विद्यापीठ, कोटा, रायपुर के श्री प्रदीप सायतोड़े प्रथम और श्री दीपेन्द्र बारले को द्वितीय पुरस्कार तथा प्रो. जे.एन. पाण्डे स्कूल, रायपुर के खिलेश्वर साहू को तृतीय पुरस्कार मिला। संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन श्री जे.आर. भगत ने किया। इस अवसर पर विभाग से समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। भाषण प्रतियोगिता में विवेकानन्द विद्यापीठ, कोटा के छात्र दीपेन्द्र बारले, धर्मेन्द्र सिंह, नवीन भार्गव, प्रदीप सायतोड़े और प्रो. जे.एन. पाण्डे स्कृल के सुमीत बोरकर व खिलेश्वर साहू ने भाग लिया।
One Comment
scroll to top