Close

सर्दी के मौसम में हाथ-पैर की देखभाल है खास, स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे बनाएं लोशन

सर्दी में हाथ-पैर की स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. शुष्क हवा के चलते बाजू, हाथ, पैर की स्किन काली पड़ जाती है और फटने लगती है. चेहरे की स्किन की हिफाजत और देखभाल की तरह हाथ और पैर को भी देखभाल की जरूरत होती है. सर्दी में अक्सर हाथ-पैर खुरदुरे नजर आते हैं जिसकी वजह से आपका व्यक्तित्व प्रभावित होता है.

हाथ-पैर की स्किन की खूबसूरती और रंगत बरकरार रखने के लिए सर्दी के मौसम में महंगे और केमिकल युक्त कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल बढ़ जाता है. मगर उनका स्किन पर कोई खास फायदा नजर नहीं आता. कोल्ड क्रीम के इस्तेमाल से भी स्किन काली होने के साथ खुरदुरी भी हो जाती है और पैसा अलग से बर्बाद होता है. समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी नहीं कि बाजार से महंगे लोशन खरीदे जाएं बल्कि इसको आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं.

गुलाब का रस, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर एक बोतल में भर लें. उसके बाद दिन में चार बार उसका हाथों पर इस्तेमाल करें. एक दूसरा उपाय ये है कि नींबू का रस और सिरका बराबर वजन लेकर लोशन बना लें. ये हाथ-पैर की रंगत निखारने के लिए बेहतरीन नुस्खा है.

एक अंडे की सफेदी को फेंट कर उसमें थोड़ी सी फिटकरी शामिल कर हाथ-पैर, कोहनी और नाखुनों पर मलें. इससे हाथ-पैर, नाखुन और कोहनी नरम और खूबसूरत हो जाएंगे. इसके अलावा स्किन में भी पहले से ज्यादा निखार आएगा.

बेसन, नींबू का रस और दूध को मिलाकर मिक्स्चर तैयार करें. उसके बाद हाथ-पैर पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर बाद में धो लें. इससे स्किन चमकदार होने के साथ मॉस्चेराइज भी रहेगी.

व्यस्त महिलाएं भी सर्दी के मौसम में स्किन की रंगत के निखार को बरकरार रख सकती हैं. इसके लिए उन्हें हफ्ते में एक बार नमक, चीनी को नारियल या बादाम के तेल में मिलाकर शरीर पर मसाज करना होगा.

scroll to top