Close

आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जानें, क्या आपके शहर में सस्ता मिलेगा फ्यूल- यहां पता करें

पेट्रोल  (Petrol)और डीजल (Diesel) के दाम में लगातार कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के सुबह 6 बजे जारी रेट के मुताबिक दिल्ली (Delhi) मुंबई (Mumbai) कोलकाता और चेन्नई में ईंधन (Fuel) के दाम स्थिर बने हुए हैं.

4 नवंबर के बाद से स्थिर हैं दाम

4 नवंबर के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई चेंज नहीं आया है और आज के रेट देखने के बाद ये साफ है कि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के कीमतें काफी ज्यादा है और देश में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां जानें आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस रेट पर मिल रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का रेट जानें

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 72.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और नायमैक्स क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया है. इसमें 2.13 फीसदी की गिरावट के बाद 69.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार हो रहा है.

देश की प्रमुख राजधानियों में आज के फ्यूल रेट

दिल्ली: पेट्रोल- 95.41 रुपये, डीजल- 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबईः पेट्रोल-109.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
कोलकाताः पेट्रोल-104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल-89.79 रुपये लीटर
चेन्नईः पेट्रोल- 104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

NCR के शहरों में पेट्रोल का दाम

नोएडाः पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद-पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर

जानें IOC, HPCL और BPCL के ग्राहक कैसे रेट पता करें

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन खतरे पर बोले एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया- किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहे देश

One Comment
scroll to top