Close

शेयर बाजार में फिर गिरावट, उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए किस्म के सामने आने को लेकर घबराहट बढ़ने के बीच सोमवार को सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंक का गोता लगा गया. वैश्विक बाजारों में जबरदस्त बिकवाली का सिलसिला चलने से स्थानीय बाजारों की धारणा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. इससे अगले साल के दौरान अर्थव्यवस्थाओं में पुनरूत्थान की संभावना को झटका लग सकता है.

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में भारी गिरावट और हालिया तेजी के बाद दलाल स्ट्रीट पर बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आ गए. सोमवार को सेंसेक्स 1,406.73 अंक यानी तीन प्रतिशत के नुकसान से 45,553.96 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 432.15 अंक यानी 3.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ.

वहीं अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आई. इसके अलावा चीन के शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मामूली बढ़त दर्ज हुई. माना जा रहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि तेजी के सिलसिले के बाद करेक्शन एक अच्छा संकेत होता है और इससे निवेश के उद्देश्य से गुणवत्ता वाले शेयर जोड़ने का अवसर मिलता है.

scroll to top