Close

निवेश पर अगर पाना चाहते हैं सालाना 9.95 फीसदी से ज्यादा ब्याज तो इस स्कीम से मिलेगा फायदा

निवेश पर सालाना 9.95 प्रतिशत की दर से ब्याज पाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस ने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) लांच की है. इसके माध्यम से कंपनी ने 200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है और इसी पर 9.95 की दर से ब्याज मिल सकेगा.

गौरतलब है कि एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस की एनसीडी को केयर ने A प्लस रेटिंग भी दी है. इसके तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलॉटमेंट भी मिलेगा. वहीं इस संबंध में कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि इसका फेस वैल्यू एक हजार रुपये है. और इसके जरिए शुरूआती टारगेट 100 करोड़ सेट किया गया है लेकिन अच्छा रिस्पांस मिलता है तो कंपनी लक्ष्य को 200 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकती है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर 9.95 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं 3 साल के निवेश पर 9.35 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट रेट मिलेगा. अगर निवेश 5 साल की अवधि के लिए किया जाता है तो ब्याज दर 9.80 प्रतिशत रहेगी. इसके जरिए मिली रकम का 75 प्रतिशत कंपनी द्वारा ब्याज और मूलधन को चुकाने के लिए खर्च किया जाएगा.

कंपनी द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि सभी कैटेगिरी के इंवेस्टर्स के लिए सालाना 0.20 प्रतिशत का अतिरिक्त इंसेंटिव भी प्रस्तावित है. बता दें कि यह कंपनी एडेलवाइस हाउसिंग फाइनेंस की कंपनी है जो रिटेल और दूसरे फाइनेंस का कारोबार करती है. वहीं एनसीडी को कंपनी द्वारा बीएसई पर लिस्टेड भी किया जाएगा जिससे निवेशकों को लिक्विडिटी मिल जाए.

गौरतलब है कि फिक्सड डिपॉजिट समेत अन्य संसाधनों पर ब्याज दरें फिलहाल निचले स्तर पर हैं. यह 5 से 7 प्रतिशत तक है. ऐसे में इस प्रकार के साधनों पर 9.95 फीसदी ब्याज उन निवेशकों के लिए काफी राहत भरा है तो एफडी और सेविंग खातों में अपनी जमापूंजी रखते हैं.

scroll to top