Close

63 वर्षीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती

निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार यानी 26-12-2022 को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। उन्हें दोपहर करीब 12 बजे एम्स लाया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अभी उन्हें अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें किस समस्या के चलते भर्ती किया गया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी एम्स की ओर से नहीं दी गई है। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एम्स लाया गया है। चेकअप के बाद वो घर वापस जा सकेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले साल यानी 2023 में देश का आम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री ने बीते शुक्रवार को इस बात का संकेत दिया था कि पिछले बजट की भावना का पालन करेंगी। वहीं इस बार सार्वजनिक खर्च को ध्यान में रखते हुए विकास को आगे बढ़ाना जारी रखेंगी।

तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थी – निर्मला सीतारमण

इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जयंती के मौके पर दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित किया था। वहीं हाल ही में वह तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने कहा था कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता प्राप्त है क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवाइयों का उत्पादन करता है।

 

 

यह भी पढ़े:-राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पड़ रही सर्दी

2 Comments
scroll to top