Close

धमतरी का बेटा लेह लद्दाख में हुआ शहीद , 30 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा उनका अंतिम संस्कार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के बेटा मनीष नेताम लेह लद्दाख सीमा पर ड्यूटी करते के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। देश सेवा में शहीद मनीष मराठा रेजिमेंट में तैनात था , उनकी पार्थिव देह को कल 30 दिसंबर को धमतरी लाया जाएगा। गांव में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मनीष नेताम पिछले तीन सालों से सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे थे। धमतरी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत खरेंगा में मराठा रेजिमेंट का जवान थे। वर्तमान में वह देश के लेह-लद्दाख सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे। 28 दिसंबर की सुबह लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सांस में तकलीफ हुआ। अन्य जवानों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शहीद मनीष अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उनके पिता राजेन्द्र नेताम मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में सहायिका है। उनके एक बहन खिलेश्वरी है, जिनकी शादी हो चुकी है। उनके पति भी सेना में है, जो देश सेवा कर रहे हैं। बचपन से ही मेधावी मनीष नेताम की पढ़ाई-लिखाई गांव के स्कूल में हुई थी।

scroll to top