Close

भेंट मुलाकात का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानना है :सीएम बघेल

० सीएम ने ग्राम दाढ़ी को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की

नवागढ़।भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम भूपेश बघेल नवागढ़ विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज दाढ़ी में नवागढ़ विधानसभा में आया हूँ। यहां आने का उद्देश्य यह देखना है कि हमारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर किस प्रकार से मिल पा रहा है। मंत्रालय के अधिकारी और विधानसभा के सदस्य भी साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसे संवाद करना है। और इस तरह से प्रदेश को निरंतर विकास के रास्ते में ले जाना है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश धान का कटोरा है, फिर भी हमारे प्रदेश में यह स्थिति थी कि लोगों को खेती छोड़नी पड़ रही थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवागढ़ विधानसभा के ग्राम दाढ़ी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई प्रमुख घोषणाएं :-

1. ग्राम दाड़ी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जायेगा।

2. ग्राम दाड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा।

3. साहड़ा देव चौक से मुख्य प्रवेश द्वार तक सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा।

4. ग्राम दाड़ी में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा।

5. सेमरिया से भैंसबोड़ होते हुए सेंदरी तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

6. राजा बाड़ा का जीर्णोद्धार किया जायेगा ।

7. ग्राम प्रतापपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

8. चरगवां में हाई स्कूल व तरके में प्राथमिक स्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।

 

scroll to top