Close

पितृ पक्ष में इन चीजों का जरूर करें दान, पितृ दोष से मुक्ति के साथ घर में आएगी शांति व धन वैभव

हिंदी पंचांग के अनुसार, साल 2021 का पितृ पक्ष आज 21 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर को समाप्त होगा. हिंदू धर्म में इस पितृ पक्ष के काल को बहुत पवित्र और पावन माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पावन काल में पितर यमलोक से धरती पर आते हैं और अपने परिजनों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. परिजन अपने पितरों की आत्म संतुष्टि के लिए उन्हें पिंडदान के साथ तर्पण भी करते हैं तथा इस दौरान श्राद्ध करने का भी विधान है. इसके अलावा पितृ पक्ष के पावन कल में पितरों की संतुष्टि के लिए कुछ वस्तुएं दान में दी जाती है. आइये जानें इन दान वाली चीजों के बारे में जिसे दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

भोजन का दान या आमान्नदान

हिंदू धर्म ग्रंथों में पितृ पक्ष के इस पावन काल में भोजन का दान सबसे उत्तम माना गया है. इस काल में भूखे, गरीब और जरूरत मंद ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए. यदि भोजन कराना संभव न हो तो  भोजन की सामग्री यथा आटा, चावल, दाल, सब्जी, धी, गुड़, नमक आदि का दान देना चाहिए. इसे सीधा या आमान्न दान कहा जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें- भारत ने कहा- हमें 9/11 आतंकवादी हमलों को भूलना नहीं चाहिए

One Comment
scroll to top