फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों के दाम चढ़े हुए थे. इस बीच, भारत और अमेरिका में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती तादाद की वजह से अर्थव्यवस्था में रफ्तार पैदा करने के उपायों को झटका लगा है. लिहाजा सोने और चांदी में तेजी बरकरार है. निवेशक सुरक्षित निवेश के लिहाज से गोल्ड औ सिल्वर में पैसा लगा रहे हैं.
इसी ट्रेंड पर मंगलवार को एमसीएक्स में सोना 0.30 फीसदी यानी 203 रुपये चढ़ कर 51,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 0.67 फीसदी यानी 463 रुपये चढ़ कर 69,428 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.इस बीच, सोमवार को गोल्ड की कीमतें दिल्ली बाजार में 24 रुपये घट कर 52,465 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं. सिल्वर की कीमत चांदी की कीमत 222 रुपये चढ़ कर 69,590 रुपये पर पहुंच गई.
मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51,066 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51,900 रुपये प्रति दस ग्राम. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें चढ़ी रहीं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटिरी पॉलिसी बैठक से पहले निवेशक डॉलर के रुख का इंतजार कर रहे हैं. कई दूसरे करंसी इंडेक्स तुलना में डॉलर इंडेक्स में कमजोरी की वजह से सोने के दाम में तेजी दिखी.
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 0.3 फीसदी चढ़ कर 1962.78 डॉलर प्रति औंस पर चढ़ गए. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी बढ़ कर 1972.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच, सिल्वर में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 27.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.