भारतीय क्रिकेट के टाइटल स्पॉन्सरशिप में बदलाव किया गया है। दरअसल, अब पेटीएम (PayTm) भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा. भारतीय टीम के इंटरनेशनल मैचों के अलावा डोमेस्टिक मैचों में भी अब टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड (Mastercard) होगा। बहरहाल, डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ समय से पहले ही अपनी डील खत्म करने का फैसला किया है। वहीं, बीसीसीआई ने इस फैसले को मंजूर कर लिया है।
अब मास्टरकार्ड होगा टाइटल स्पॉन्सर
दरअसल, अब मास्टरकार्ड भारतीय टीम के मैचों के दौरान टाइटल स्पॉन्सर होगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम सिंतबर से पहले अपनी सरजमीं पर कोई सीरीज नहीं खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के तीनों मैच 18 से 22 अगस्त के बीच हरारे में खेले जाएंगे। इसके बाद सितंबर में उसे टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है और इसी सीरीज से टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा।
मास्टरकार्ड प्रति मैच 3.8 करोड़ रुपये BCCI को देगा
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल जुलाई की शुरूआत में पेटीएम (PayTm) ने बीसीसीआई (BCCI) से यह कहा था कि अब वह उसके मैचों का टाइटल स्पॉन्सर नहीं बने रहना चाहता है। साथ ही पेटीएम ने ही यह अधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को देने की बात कही थी. बहरहाल, रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने ये अधिकार पेटीएम के साथ हुई डील के आधार पर मास्टरकार्ड को ट्रांस्फर कर दिए। यानि, अब मास्टरकार्ड प्रति मैच 3.8 करोड़ रुपये बीसीसीआई को देगा।
यह भी पढ़ें:- भारत को झटकाः कॉमनवेल्थ से बाहर हुए नीरज चोपड़ा