रायपुर। प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के लगभग 10 जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर ने आदेश जारी करते हुए स्कूल लगने के समय से बदलाव किया है।. बता दें कि समय में बदलाव होने के बाद प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के बच्चे सुबह 7.30 से 11.30 तक स्कूल आएंगे और हाई- हायर सेकेंडरी की कक्षाएं 11:30 से 4:30 तक लगेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
बता दें कि, रायपुर और बालोद जिले में स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। रायपुर में पहली पाली की सभी कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी। वहीं दो पालियों में चलने वाली पहली पाली की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालीत होगी। रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है। जिन जिलों केलिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उसमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।