गरियाबंद में मनाई गई जलाराम बापा की 224 वीं जयंती, गुजराती समाज ने दिखाया उत्साह
गरियाबंद। 224वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार 19 नवंबर को मनाई गई। इस अवसर पर गुजराती समाज का उत्साह देखते ही बना।गांधी मैदान स्थित हरीश भाई ठक्कर के निज निवास पर जलाराम बापा के तैल चित्र में मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गुजराती समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने पूजा की। वहीं,अभिषेक, पूजन, दीप दान,महाभोग का अनुष्ठान किए गए। महाआरती के बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन कर जलाराम बापा का गुणगान किया। जयंती पर पूजन के बाद लोगोंं के बीच प्रसाद बांटा गया, भजन और गरबा में समाज की महिलाओं पुरुष बच्चों बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जलाराम बापा के जीवन पर […]



