कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप मामले में महापौर रामशरण यादव को जारी किया कारण बताओ नोटिस

बिलासपुर। कांग्रेस ने महापौर रामशरण यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल विधानसभा चुनाव-2023 के टिकट वितरण को लेकर हो रही टेलीफोनिक चर्चा का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है, जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान में लिया है, कांग्रेस का कहना है कि ऑडियो में जिस प्रकार की बातचीत हो रही है, वह पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ऑडियो प्ररकण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित […]

सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा ने बीजेपी पर लगाया आरोप , कहा- ED बीजेपी की जासूसी करने वाली एजेंसी है

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ED को बीजेपी की जासूसी करने वाली एजेंसी करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए महादेव एप के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इस मामले में उन्होंने बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने महादेव एप पर प्रेस वार्ता ली. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे अधिक महादेव एप पर कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ पुलिस की अपराध दर्ज के बाद ED ने जाँच शुरू की है. ED से पहले छत्तीसगढ़ के सायबर सेल ने गूगल (Google) को पत्र लिखा […]

कांग्रेस इस देश की सबसे बड़ी ठग है जो झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में और हिमाचल प्रदेश की सत्ता हासिल की: जयराम ठाकुर

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने रायपुर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने न हिमाचल में वादे पूरे किए न छत्तीसगढ़ में कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर है। उन्होंने कहा झूठी कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में झूठी गारंटी बांट रही है। कांग्रेस इस देश की सबसे बड़ी ठग है जो झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई और झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश की सत्ता हासिल की। कांग्रेस ने न तो छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव में किए गए वादे निभाए और न ही हिमाचल में दी गई पांच गारंटियों में से अब तक एक भी गारंटी पूरी की है। जिस तरह कांग्रेस […]

रायगढ़ और झारसुगुड़ा के आबकारी अमलों की संयुक्त छापामार कार्रवाई में मिला 4000 किलो महुआ

रायगढ़। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन नवम्बर 2023 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी आयुक्त महादेव कावरे और कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार की गई जिला रायगढ़ और उड़ीसा राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अमलों की संयुक्त छापामार कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है। जिले के बलेरिया नाला के किनारे उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में आबकारी वृत्त रायगढ़ , बेल पहाड़ एक्साइज स्टेशन उडीसा और मोबाइल यूनिट झारसुगुड़ा की संयुक्त छापामार कार्यवाही में 20 ड्रमों और 60 बोरों में कुल 4000 किलोग्राम फर्मेंटेड वाश ( महुआ लाहन ), और कुल 255 लीटर अवैध आसवित मदिरा बरामद की गई है।

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए विधानसभावार प्रभारी की नियुक्ति की

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये सभी प्रभारी दूसरे चरण के विधानसभाओं में अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. जारी पत्र में कहा गया है कि प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित घोषित प्रत्याशी के साथ समन्वय बनाकर चनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करें।  

आज का इतिहास 9 नवंबर : 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए विवादित भूमि को एक ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया

भारतीय इतिहास में 9 नवंबर का दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिन 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड आधिकारिक तौर पर भारत का 27वां राज्य बना। जबकि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाया। इस फैसले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए विवादित भूमि को एक ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया। चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको 9 नवंबर से जुड़े इतिहास के बारे में बताते हैं कि आखिर इस दिन से जुड़ी प्रमुख एतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी बताएंगे कि इस दिस किस प्रमुख हस्ती का जन्म हुआ था […]

Diwali Pakwan Recipe: नारियल बर्फी

सामग्री कद्दूकस किया हुआ नारियल मावा/ खोया घी पानी चीनी विधि ० सबसे पहले एक कढ़ाई में घी व मावा डालकर गर्म करे। ० जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल भी मिला दे व धीमी आंच पर दो मिनट के लिए सेंके। ० अब गैस बंद करके इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दे। ० अब एक अलग बर्तन में चाशनी बनाए । ० जब चाशनी अच्छे से बन जाए तब इसे नारियल के मिश्रण में मिला दे। ० मिलाते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप जल्दी-जल्दी इन्हें मिलाए ताकि यह अच्छे से सेट हो जाए। ० अब इस […]

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर धरसींवा में करेंगे चुनावी सभा, फिर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर रायपुर के धरसींवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं खरोरा में भी प्रचार प्रसार के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।  

BSP चीफ मायावती आज सक्ति के हसौद और बिलासपुर में करेंगी चुनावी सभा, 11.35 को पहुचेंगी बिलासपुर

बिलासपुर। BSP चीफ मायावती आज सक्ति के हसौद और बिलासपुर में चुनावी सभा करेंगी. मायावती सुबह 11.35 बजे विशेष विमान से बिलासपुर पहुचेंगी. 12.30 में हसौद में सभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद दोपहर 2.10 बजे बिलासपुर के साइस कालेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सभा के बाद शाम 4.00 बजे मायावती लखनऊ के लिए रवाना होंगी.    

मैनपुर में नलजल योजना बंद पेयजल के लिए मचा हाहाकार अफसर चुनाव ड्यूटी और नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त आम जनता त्रस्त

० नलो की टोटियों दो महीने से सुखा – तालाब में गंदगी निस्तार की गंभीर समस्या लोगों में भारी आक्रोश ० गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा से मैनपुर के ग्रामीणों ने लगाई गुहार समस्या का जल्द समाधान करने की मांग गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग पेयजल जल और निस्तारी जल जैसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहे है लेकिन इस समस्या का समाधान करने वाला कोई भी संबंधित विभाग के अफसर -कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि नजर नही आ रहे है जिसके चलते समस्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है और लोगो का आक्रोश भी बढ़ रहा है जबकि सामने दीपावली त्यौहार है और लोगो को पीने के पानी […]