इंदौर का खजराना गणेश मंदिर : एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान की चौखट पर पट ही नहीं हैं. भक्तों के लिए 24 घंटे मंदिर खुला रहता है
इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की महत्ता तो सभी जानते हैं. इनके भक्त देश-विदेश हर तरफ हैं. भक्तों में आम लोगों से लेकर नेता-अभिनेता और क्रिकेटर तक सब शामिल हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही इसके इतिहास के बारे में जानते होंगे. इसका इतिहास भी आक्रांता औरंगजेब और कुशल प्रशासन निर्माता देवी अहिल्या से जुड़ा हुआ है. इस मंदिर में सब कुछ अद्भुत है. भगवान गणेश की आंख हीरे की है और यहां बना खाना गुणवत्ता में सबसे शुद्ध है. इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान की चौखट पर पट ही नहीं हैं. भक्तों के लिए 24 घंटे मंदिर खुला रहता है. हर […]



