श्री वामन राव लाखे, विद्यालय हीरापुर में श्री वामन बलिराव लाखे की मनाई गई 151 जयंती
रायपुर। श्री वामन राव लाखे, विद्यालय हीरापुर रायपुर मे श्री वामन बलिराव लाखे जी कि 151 जयंती समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगो की छटा बिखेरी। इस जयंती समारोह मे वामनराव लाखे शाला क्र. 1 की प्राचार्या श्रीमती भारती यादव तथा क्रं. २ की प्राचार्या श्रीमति मंजू साहु एवं एस.पी. इंग्लिश मीडियम की प्राचार्या श्रीमति आशारानी बोस तथा महंत लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी तथा 8 हमारे मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव विधायक, रायपुर तथा विशिष्ट अतिथि माननीय दिलीप षडंगी तथा डाॅ. सुरेश शुक्ला जी, आयुक्त भारत स्काउट गाइड, डॉ जेपी रथ, शुक्रदया विद्यालय […]



