#प्रदेश

Ayodhya News : रामनगरी में नए साल के पहले दिन भक्तों की भीड़, जयघोष के साथ हो रहा दर्शन-पूजन, बन सकता है नया रिकॉर्ड

Advertisement Carousel

अयोध्या। नए साल 2025 का स्वागत श्रद्धालु रामलला के दर्शन-पूजन के साथ कर रहे हैं। साल 2025 के पहले दिन दिन बुधवार को राम मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में देखने को मिल रही है। नववर्ष की पूर्व संध्या मंगलवार से ही आस्था का नजारा रामनगरी में नजर आ रहा है। रामलला व हनुमंतलला के दरबार में भक्तों का जयघोष गूंज रहा है।

धार्मिक पर्यटन का हब बन चुकी अयोध्या
गौरतलब हो कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नया साल है। इस मौके पर अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। बीते साल 25 दिसंबर से ही रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में रोजाना एक लाख से अधिक भक्त पहुंच रहे हैं। नए साल पर यह संख्या बढ़कर दो लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रामनगरी धार्मिक पर्यटन का हब बन चुकी है

रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रिकॉर्ड बनने की भी उम्मीद जताई जा रही है। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसमें आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों के भी श्रद्धालु शामिल होंगे।

पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए बेताब थे, लेकिन कोरोना ने सभी पैरों में बेड़ियां डाल दी थीं। साथ ही साल 2021 भी कोरोना के साये में ही बीता। 2022 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। इसके बाद से यह संख्या बढ़ती ही गई। वहीं 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से तो रोजाना 70 से 80 हजार भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

अयोध्या के कारोबार को मिल रही नई ऊंचाई
साल 2025 अयोध्या के छोटे और बड़े कारोबारियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। साल की शुरुआत में ही कारोबार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। साल 2025 का पहला दिन अयोध्या में बिताने के लिए होटलों के 90 फीसदी से ज्यादा कमरों की बुकिंग हो गई है। लोग अब होम स्टे और टेंट सिटी में बुकिंग का प्रयास कर रहे हैं।