Close

CG Covid Update: नए साल के पहले दिन कोरोना के 15 नए मामले, प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, अब कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की जरुरत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. 2024 के पहले दिन कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की बढ़ रही रफ्तार से एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है. अब तक रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें.

बता दें कि, आज पूरे प्रदेश में 3534 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें 15 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत रही. आज सबसे ज्यादा 9 कोरोना मरीज़ दुर्ग ज़िले में मिले है, इसके अलावा रायपुर में 4, कांकेर और मानपुर में एक-एक मरीज मिले है.

 

scroll to top