रायपुर। सीजीपीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में पीएससी के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गयी है। न्यायिक रिमांड समाप्त होने पर टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां विशेष कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड बढ़ा दी।
आपको बता दें कि सीबीआई ने PSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर स्मार्ट लिमिटेड के श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था। बाद में पूछताछ के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।