Close

कौर हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

राजिम। कौर हॉस्पिटल राजिम में प्रत्येक माह के भांति भी इस माह नव वर्ष 2025 के प्रारंभ में गर्भवती माता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कौर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजिम द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गर्भवती माता ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमें 7 गर्भवती माता का सोनोग्राफी मात्र 500 रु विशेष छूट पर सुविधा में हुवा व 22 गर्भवती माता ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया।

विदित होगा कि कौर हॉस्पिटल राजिम में विगत दो वर्षों से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण प्रत्येक माह के 1 तारीख को किया जा रहे हैं. जिसमें अभी तक 800 से ज्यादा गर्भवती माता ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया।कौर हॉस्पिटल राजिम पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे कम शुल्क में ऑपरेशन डिलीवरी करने वाला अस्पताल में जाने जाते हैं। साथ ही डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम स्त्री रोग विशेषज्ञ अपने चिकित्सीय सेवा के लिए पूरे क्षेत्र के आंचल पर विख्यात है । निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का प्रारंभ गर्भवती माता की स्वागत वंदन से किया गया। गर्भवती माता की चेकअप डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम द्वारा की गई. तत्पश्चात गर्भवती माता के लिए स्वादिष्ट फलदार अल्पाहार का व्यवस्था अस्पताल परिसर में किया गया ।

scroll to top