Close

डॉ. पूजा चौरसिया मौत मामला : CID की जांच में हत्या की बात आई सामने , जिम ट्रेनर ने दुष्कर्म के बाद की थी हत्या

बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर में महिला डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत मामले में CID ने की जांच से अहम बातें सामने आ रही है। जांच रिपोर्ट में पूजा चौरसिया की हत्या की बात सामने आयी है। आपको बता दे फांसी के फंदे पर डाॅ. पूजा चौरसिया की लाश मिलने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही थी। लेकिन डाॅ.पूजा की मां इसे हत्या का मामला बताकर निजी एजेंसी से जांच की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच CID कर रही थी। सीआईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि डाॅ पूजा ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने स्कार्फ से गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने रेप किया।

गौरतलब है कि बिलासपुर के जिला अस्पताल में पदस्थ लेडी डॉक्टर पूजा चौरसिया की 10 मार्च 2024 को संदिग्ध हालात में लाश मिली थी। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर मामले की विवेचना कर रही थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि पति डॉ. अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज पांडेय घायल पूजा को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस की जांच में मौत से पहले डाॅ पूजा चौरसिया का जिम ट्रेनर सूरज से लगातार बातचीत के रिकॉर्ड मिले थे। जिसके बिनाह पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। शुरूवाती जांच में सूरज पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद पुलिस ने पूजा चौरसिया की मौत के मामले में जीम ट्रेनर सूरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

 

scroll to top