Close

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में अब प्रशासन ने एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे और प्लांट पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई हैं. बुलडोजर की कार्रवाई कर आरोपी के अवैध संपत्ति को जमींदोज कर दिया गया. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है.

बता दें कि लापता पत्रकार मुकेश चन्द्राकर का शव 2 जनवरी को मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर के बाड़े में सेप्टिक टैंक के अंदर मिला था. पूरे मामले में अब तक 3 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

 

scroll to top