गरियाबंद। बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद गरियाबंद के पत्रकारों में शोक और आक्रोश का माहौल है। जिले के पत्रकारों ने शनिवार को तिरंगा चौक में एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री से हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग की। पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील की।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे। उनकी अचानक हुई गुमशुदगी के बाद परिजनों और पत्रकारों में चिंता थी। 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर जिले में एक ठेकेदार के कैंपस स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। यह खबर सामने आते ही पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
गरियाबंद में श्रद्धांजलि सभा, पत्रकारों ने जताया आक्रोश
मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एकत्र होकर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में हत्यारों को फांसी देने और ठेकेदार पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना ने प्रदेश के पत्रकारों को झकझोर कर रख दिया है। गरियाबंद के पत्रकारों ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वरिष्ठ पत्रकारों ने दी प्रतिक्रिया
श्रद्धांजलि सभा में जिले के अमित बखरिया, मनोज वर्मा, जीवन साहू, ज्ञानेश तिवारी, राधेश्याम सोनवानी, फारूक मेमन, निखिल बखरिया, थानेश्वर साहू, राकेश देवांगन, शिव भिलेपारिया, मोती पटेल, मनोज गोस्वामी, सत्यप्रकाश,रितेश यादव मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “मुकेश चंद्राकर की हत्या लोकतंत्र पर हमला है। जो पत्रकार सच के लिए लड़ता है, अगर उसे इस तरह की सजा मिलेगी तो यह समाज और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरनाक संकेत है। प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए।”
प्रदेशभर के पत्रकारों में रोष, न्याय की लड़ाई जारी रहेगी
मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सिर्फ गरियाबंद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है। अलग-अलग जिलों में पत्रकारों ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की और सरकार से जल्द न्याय दिलाने की अपील की।