हटाए गए मंत्री टंकराम वर्मा के निज सहायक, ख़त्म हुई संविदा सेवा
रायपुर। प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निज सहायक को हटा दिया गया है। राजस्व मंत्री के निज सहायक दुर्गेश धारे की संविदा सेवा भी समाप्त कर दी गई है। बहरहाल उनके हटाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं है। 2 साल में कई OSD और PA हटाए जा चुके हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि क्रमांक ESTB 102 (1)/7/2024-GAD-8 (Part-3) राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 की कण्डिका 4 (5) एवं 5 (चार) के तहत् को टर्मिनस आधार पर मान. टंक राम वर्मा, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास, उच्च शिक्षा की निजी स्थापना में निज सहायक (संविदा) के पद पर पदस्थ दुर्गेश धारे, पिता स्व. तुकाराम धारे की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है।






