साहित्य-साधना हेतु सुषमा प्रेम पटेल को किया गया सम्मानित
रायपुर। “साहित्य विधा” साहित्यिक मंच द्वारा वृंदावन हॉल, रायपुर में आयोजित लघुकथा साझा संग्रह ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कार्यक्रम में निरंतर साहित्य-साधना हेतु सुषमा प्रेम पटेल को सम्मानित किया गया। ह्वाट्सऐप मंच पर वर्ष भर प्रतिदिन अनवरत सृजन के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुषमा प्रेम पटेल द्वारा विविध विषयों पर लगातार साहित्य साधना की जा रही है। उनके साहित्य में गहरी संवेदनशीलता है जो मनुष्य के मन को छूती है। उन्होंने अपने काव्य में आधुनिक समय की चुनौतियों के साथ मनुष्य के मनोविज्ञान पर अपनी सुंदर कलम चलाई है। इस मौके पर वक्ताओं ने सुषमा पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नियमित साहित्य सृजन से और नई काव्य भूमि में सृजन कर उन्होंने कल्पनाशीलता के नए आयाम खोले हैं।
इस अवसर पर मंच की संस्थापिका आ. डॉ. सरोज दुबे ‘विधा’ , वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज एवं चितरंजन कर तथा छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की सचिव डॉ अभिलाषा बेहार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह साहित्यिक उल्लास एवं सृजनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।





