रायपुर।बीजापुर के पत्रकार मुकेश हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने हैरान कर देने वाली बातें बताई। पीएम के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नही देखी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश के शरीर में जख्म के कई निशान मिले हैं. लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी गई है. सिर में 15 फ़्रैक्चर मिले हैं. हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी मिली है.
वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT की टीम हैदराबाद से पकड़ कर बीजापुर लेकर आई है. जहां अब आरोपी से कड़ाई से मामले में विस्तृत पूछताछ की जाएगी. मामले में अबतक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बीजापुर, SIT टीम के प्रभारी मंयक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर देर रात हैदराबाद में पकड़ा गया. साथ ही इस मामले में अबतक मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी पहले की जा चुकी है. इसमें रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, और महेंद्र रामटेके शामिल है. मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.