#प्रदेश

कवासी लखमा से जेल में मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात , ईडी-ईओडब्‍ल्‍यू कार्रवाई पर किया सवाल

Advertisement Carousel

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में एक साल से रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री तथा मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुलाक़ात की। मुलाक़ात के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निर्दोष कवासी लखमा 1 साल से जेल में बंद हैं। भाजपा नेताओं के बयानों पर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा- कुछ लोग बोल रहे हैं कि अपने बेटे को छुड़ा लिया। मेरा बेटा कोर्ट के आदेश से छूटा है। मेरा बस चलता तो वह जेल ही क्यों जाता।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि लखमा को भूपेश ने फंसाया है। निर्दोष आदिवासी के साथ अन्याय प्रदेश ने देखा है। इस पर भूपेश ने भी भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं से गलती से सच निकल गया है। बीजेपी के सभी नेता लखमा को निर्दोष मान रहे हैं, तो उन्हें एजेंसियों से पूछना चाहिए कि लखमा को जेल में किसलिए बंद रखा है। भूपेश ने कहा कि भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें और ED को रिप्लाई फाइल करने के लिए कहें। बता दें कि शराब स्कैम में कवासी लखमा 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किए गए थे। उन पर ईडी का आरोप हैं कि शराब स्कैम में कवासी लखमा को 64 करोड़ रुपए मिले।