#crime #प्रदेश

CG News : राजधानी में कारोबारी ने की आत्महत्या,फ्लैट में मिली लाश

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी में एक कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के मालिक विश्वरंजन पुरोहित के तौर में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह कारोबार में हुए नुकसान के कारण मानसिक तनाव में था, हालांकि आत्महत्या की वजह को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, विश्वरंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ एक फ्लैट में रहता था। इसी फ्लैट में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।