#प्रदेश

SDM का अश्लील डांस का वीडियो वायरल, प्रशासन ने लिया एक्शन, 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel

 

गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरमाल में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ओपेरा के नाम पर खुलेआम अश्लील नृत्य कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम उरमाल में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति की बजाय मंच पर आपत्तिजनक और अश्लील डांस कराया जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद पूरे जिले में इस आयोजन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि यह अश्लील डांस कार्यक्रम एसडीएम तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में चलता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा तत्काल आदेश जारी कर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया और पूरे प्रकरण पर जवाब तलब करते हुए नोटिस जारी किया गया है।