#राष्ट्रीय

ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच MEA ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सरकार ने दी सलाह, नई एडवाइजरी जारी

Advertisement Carousel

 

दिल्ली। ईरान में पिछले दो सप्ताह के अधिक समय से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने ईरान में बदलती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। ईरान में ये विरोध प्रदर्शन पिछले महीने के आखिर में तब शुरू हुए थे, जब ईरानी मुद्रा रियाल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद ये आंदोलन धीरे-धीरे देश के सभी 31 प्रांतों में फैल गया। शुरुआत में आर्थिक मुद्दों को लेकर शुरू हुए ये प्रदर्शन अब राजनीतिक बदलाव की मांग में बदल चुके हैं।

दूतावास ने सोशल मीडिया पर जारी एक सलाह में कहा, ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों) को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध किसी भी परिवहन साधनों का उपयोग करके ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है।

संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह
सरकार ने दोहराया है कि ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ पूरी सतर्कता बरतें। उन्हें किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन या अशांत क्षेत्रों से दूर रहने, स्थानीय हालात पर नजर बनाए रखने और ईरान स्थित भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन से जुड़े दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट और पहचान पत्र, हर समय अपने पास सुरक्षित और तैयार रखें।

सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए भारतीय नागरिक तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 5 जनवरी को जारी एडवाइजरी में भी भारत सरकार ने अपने नागरिकों से ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया था। साथ ही ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों को पूरी सावधानी बरतने और विरोध-प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई थी।

हेल्पलाइन नंबर जारी
दूतावास ने आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन भी जारी की है। इसके तहत मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 और ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

दूतावास में पंजीकरण कराएं भारतीय
सलाह में कहा गया है, ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक, जिन्होंने भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनसे अनुरोध है कि वे https://www.meaers.com/request/home पर पंजीकरण कराएं। यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यदि ईरान में इंटरनेट की समस्या के कारण कोई भारतीय नागरिक पंजीकरण कराने में असमर्थ है, तो भारत में उनके परिवार से अनुरोध है कि वे पंजीकरण कराएं। केंद्र सरकार ने ये सलाहें ऐसे समय में जारी की हैं जब ईरान में अशांति जारी है और बुधवार को विरोध प्रदर्शनों का 20वां दिन था। रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और ईरान की मुद्रा में भारी गिरावट के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन अब व्यापक राष्ट्रव्यापी अशांति में बदल गए हैं, और 280 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं।