23 जनवरी को देश के नामचीन लेखक और कवि जन संस्कृति मंच के आयोजन सृजन संवाद में करेंगे प्रतिवाद की रचनाओं का पाठ
रायपुर। जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा 23 जनवरी 2026 को सृजन संवाद-3 में देश के नामचीन लेखक, कवि और आलोचक शिरकत करेंगे. सिविल लाइन के वृंदावन हॉल में शाम ठीक चार बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में कथाकार मनोज रुपड़ा नागपुर, हरिओम राजोरिया अशोक नगर, बसंत त्रिपाठी इलाहाबाद, विनोद वर्मा रायपुर, सुदीप ठाकुर रायपुर, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता इलाहाबाद और समीर दीवान रायपुर न केवल प्रतिवाद की रचनाओं का पाठ करेंगे ब्लकि दर्शकों और श्रोताओं से संवाद भी करेंगे.
जसम के इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्कृतिकर्मी वर्षा बोपचे,सुनीता शुक्ला और सीमा राजोरिया द्वारा जनगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सोनी एवं आभार रूपेंद्र तिवारी द्वारा किया जाएगा.
वे सभी लेखक, कवि, कलाकार, संस्कृतिकर्मी और पत्रकार इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं जो मानते हैं कि अभी विचारधारा की मौत नहीं हुई है और इतिहास को फांसी पर लटकाया नहीं जा सका है.
अपने प्रिय लेखकों से संवाद और साक्षात्कार के लिए इच्छुक मीडिया के साथी रायपुर जसम के सचिव इंद्र कुमार राठौर से [ मोबाइल नंबर 90986 49505 ] और कोषाध्यक्ष डॉ.संजू पूनम से [ मोबाइल नंबर 97541 33546 ] पर संपर्क कर सकते हैं.





