कांकेर. जिले में बीएसएफ के जवान से 9 लाख 50 हजार रुपए की सायबर ठगी का मामला सामने आया है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीएसएफ के जवान ने बांदे थाने में अपने साथ हुए सायबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. बीएसएफ का जवान 94 वाहिनी में निरीक्षक के पद पर कन्हारगांव कैम्प में पदस्थ है.
बांदे थाना प्रभारी ने बताया कि बीएसएफ जवान का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा फर्रूखाबाद में है, जहां खाता को सीएपीएसपी (CAPSP) खाता में परिवर्तन करने के लिए जवान ने गूगल में शाखा फर्रूखाबाद के बैंक प्रबंधक का मोबाइल नंबर सर्च किया था. सर्च के बाद गूगल में मिले नम्बर में जवान ने बात कर सीएपीएसपी (CAPSP) खाता में बदलवाने की जानकारी चाही थी, लेकिन ठग करने वाले ने ऑनलाइन खाता बदलने की बात कही और गुगल प्लेस्टोर से कस्टमर एप के नाम से एपलिकेशन जवान को डाउनलोड कराया.
बीएसएफ जवान ने खाता की जानकारी उस एप में डाला और ओटीपी डालने के बाद उनके खाते से 9 लाख 50 हजार निकाल लिए गए. जवान के आवेदन पर 420 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.