Close

जानें अब जेवर बनाने में कितने लगेंगे पैसे…लग्न से पहले सोना-चांदी हुआ महंगा

Gold Price Update: मकर संक्रांति के साथ ही खरमास खत्म हो गया है और देश में एक बार फिर से लग्न का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले एक बार फिर से सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का दौर शुरू हो गया है. मकर संक्रांति के दिन इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने और चांदी की कीमत में तेजी के साथ हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने और चांदी की कीमत में हलचल का दौर जारी रहा है। कुल मिलाकर पिछले हफ्ते सोना 25 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 20 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई।

फिर महंगा हुआ सोना

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 192 रुपये महंगा होकर 62,707 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सोना 253 रुपये की मजबूती के साथ 62,515 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की भी बढ़ी चमक

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. सोमवार को चांदी 610 रुपये की तेजी के साथ उछल कर 72,000 के पार 72,140 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले शुक्रवार को चांदी 2 रुपये की कमजोरी के साथ 71,530 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,707 रुपये, 23 कैरेट 62,456 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,439 रुपये, 18 कैरेट वाला 47,030 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,683 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना 800 रुपये तो चांदी 4,700 रुपये से ज्यादा सस्ती

इसके बाद सोमवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 895 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 4,794 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

scroll to top