सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे कैबिनेट की बैठक, इन विषयों पर चर्चा की संभावना

रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज रखी गई है। यह बैठक शाम 5 बजे नवा रायपुर महानदी भवन में होगी। इसकी अध्यक्षता सीएम साय करेंगे। ये साय कैबिनेट की 5वीं बैठक है। इससे पहले 3 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग हुई थी, जिसमें पीएससी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच का फैसला लिया गया था।
10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का निर्णय लिया था। सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता के पद पर प्रफुल्ल भारत की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था।
वहीं 17 जनवरी को होने वाली राज्यि कैबिनेट के बैठक का एजेड़ा जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बैठक में वित्तीैय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय बजटों पर चर्चा होनी है। इसके लिए साथ ही सरकार मोदी की गारंटी वाली कुछ योजनाओं को शुरू करने की तारीख पर निर्णय ले सकती है।