Close

IED Blast: नक्सलियों की कायराना करतूत, आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल

Advertisement Carousel

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह हुई जब गारपा गांव के पास अपने शिविर से बीएसएफ की टीम गश्त पर निकली थी।



उन्होंने बताया कि बीएसएफ की टीम गारपा गांव के बीच थी जब नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिससे दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

 

कल बीजापुर में आईईडी की चपेट में आकर दो जवान हुए थे घायल
इससे पहले गुरुवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में आकर सुरक्षाबलों के जवान घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया। घायल जवानों के नाम मृदुल बर्मन और मोहम्मद इसहाक है। जिनके पैर में चोट लगी है। दोनों जवान कोबरा यूनिट से हैं और रायपुर रेफर कर दिया गया।

 

बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र पुतकेल कैंप से सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई। आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी चपेट में आकर सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए।

scroll to top