#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के जशपुर समेत कई जिलों में हुई बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन

Advertisement Carousel

जशपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश हुई है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. वहीं जशपुर जिला बारिश, कोहरा और ठिठुरन से ठहर गया है. बीती रात से जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश से लोग घरों में दुबके हुए हैं।



सन्ना, पंडरापाठ में घने कोहरे में विजिबिलिटी 10 मीटर तक हो गई है. तापमान 12 डिग्री है. वहीं नीचे बगीचा, जशपुर में भी कोहरे ने आसमान और जमीन दोनों को ढंक लिया है. कुनकुरी शहर में रात डेढ़ बजे से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है. जिससे बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है, बिजली बार-बार गुल हो रही है.

छत्तीसगढ़ के जशपुर समेत कई जिलों में हुई बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन

Lunch Special Recipe: खीरा कढ़ी