रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगी आग की जांच हेतु 3 सदस्य समिति का गठन, 5 दिन के भीतर सौंपनी होगी रिपोर्ट
रायपुर .17 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला रायपुर रात के समय अचानक भीषण आग लग गई जिसमे कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गए। अब इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हेतु एक समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर को बनाया गया है। समिति के सदस्य बजरंग प्रजापति और सतीश नायर सहायक संचालक ,लोक शिक्षण संचालक को बनाया गया है।यह समिति 5 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट संचालन,लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ को प्रस्तुत करेगी।






