Bus accident : झारखंड में मोड़ पर पलटी यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस, बलरामपुर के 5 लोगों की मौत, 25 घायल
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव से पारिवारिक कार्यक्रम में सौ लोगों को भरकर निकली वहां के ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल की बस झारखंड बार्डर के पास ओरसा घाटी में पलट गई। इस भीषण हादसे में पांच की मौके पर मौत हो गई और जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक मृतकों में सभी महिलाएं हैं। घाट में पलटी बस पर सवार 25 और लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद बलरामपुर से छत्तीसगढ़ पुलिस के दर्जनों जवान राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने बलरामपुर प्रशासन को अलर्ट करते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीपरसोत गांव के लोग पारिवारिक कार्यक्रम में झारखंड के सीमावर्ती लातेहार जिले के एक गांव में जा रहे थे। अभी तक मिली सूचना के अनुसार एक ही गांव और ज्यादातर एक परिवार के 80 से 100 लोगों को लेकर बलरामपुर के ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल की यह बस रविवार को सुबह रवाना हुई थी। घुमावदार और खतरनाक ओरसा घाटी में यह बस अचानक बेकाबू होकर पलटी और कई फीट नीचे गिरी। इसीलिए हादसे में मौके पर ही पांच महिलाओं की मृत्यु हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए। अधिकांश को छत्तीसगढ़ में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर घायलों को बलरामपुर अस्पताल तक पहुंचाया गया है। उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने ने भी घायलों को तुरंत रांची अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को छत्तीसगढ़ और झारखंड, दोनों ही जगह समुचित इलाज मिल सके।





