वरिष्ठ साहित्यकार श्रीराम माहेश्वरी परमेश्वरीबाई खत्री साहित्य कला रत्न सम्मान से अलंकृत
भोपाल । वरिष्ठ साहित्यकार श्रीराम माहेश्वरी को स्वर्गीय श्री परमेश्वरी बाई खत्री स्मृति साहित्य कला रत्न गद्य सम्मान से अलंकृत किया गया है। भोपाल स्थित मानस भवन के सभागार में अखिल भारतीय कला मंदिर संस्था द्वारा विगत दिवस संपन्न संस्था के 75 वें सम्मेलन में माहेश्वरी को उनकी कृति ‘ भक्ति सिद्धि और राम’ के लिए उन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया गया है।
अर्चना प्रकाशन न्यास भोपाल द्वारा प्रकाशित इस कृति में श्रीमद्भगवत गीता में भक्ति, मानस में भक्ति, श्रीमद्भागवत में भक्ति , पुराणों और ग्रंथों में वर्णित सिद्धियां तथा भगवान श्रीराम की लीलाओं की सरल शब्दों में व्याख्या की गई है। उल्लेखनीय है कि लेखक की यह चौथी पुस्तक है। इसके पूर्व उनकी पर्यावरण और जैव विविधता दो संस्करण तथा मानव जीवन और ध्यान पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यों तथा साहित्य लेखन के लिए लेखक को पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।





