संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने राजिम कुंभ (कल्प) 2026 मेला को भव्य स्वरूप देने के लिए ली समीक्षा बैठक
रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर) . धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को राजिम के विश्राम गृह में राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शरीक हुये।
यहां बताना लाजिमी होगा की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के कार्यकाल में एवं इस राजिम मेले का रूप राजिम महोत्सव के रूप में छ.ग. शासन द्वारा स्वरूप देकर पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धनेन्द्र साहू के कार्यकाल में सम्पन्न हुआ था, वह पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह जो कि वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष है के पूर्व कार्यकाल में राजिम महोत्सव एवं राजिम कुंभ (कल्प) मेला के बतौर प्रारंभ हुआ था, उक्त प्रतिवर्ष होने वाले राजिम में माघी पुन्नी मेला को राजिम कुंभ (कल्प) मेला का स्वरूप व आकार देने में पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्वप्नदृष्टा से भव्य स्वरूप दिए थे।

राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजन के अवसर पर मेले आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं, विभागी समन्वय, आधारभूत सुविधाओं, सुरक्ष, स्वच्छता, यातायात, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं अन्य आवष्यक तैयारियों की समीक्षा के बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य एवं पत्रकारगणों से सहयोग प्रदान किये जाने का आग्रह रोहित साहू विधायक राजिम, पर्यटन संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल द्वय ने समीक्षा बैठक में उपस्थित लोगों से की।





