Close

शपथ लेते ही ट्रंप ने दिखाए तेवर…भारत समेत इन देशों को दे डाली ये धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति के रुख से 11 देशों में मची खलबली

Advertisement Carousel

न्यूयॉर्क। अमेरिका में ट्रम्प युग की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही कड़े फैसले भी आने लगे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। ट्रम्प ने दुनिया के लिए अपना रुख भी बता दिया है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) देशों को खुलेआम एक धमकी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स में इस वक्त 10 देश शामिल है, जिनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है।



वहीं, स्पेन ब्रिक्स का भाग नहीं है। इसके बावजूद स्पेन डोनाल्ड ट्रंप के रडार में है। इससे इन देशों में खलबली मच गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर महीने में हीं ब्रिक्स देशों पर 100 टैरिफ लगाने का इशारा कर दिया था। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही अपनी पुरानी धमकी को दोहराया है। उन्होंने ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी नीतियां लेकर आते हैं तो उन्हें इसके लिए अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। ट्रंप ने दिसंबर 2024 में कहा था कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश में नई करेंसी बनाते हैं या डॉलर के मुकाबले किसी अन्य करेंसी का समर्थन करते हैं तो अमेरिका उन सब पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा और उन्हें अमेरिका में अपना सामान बेचने से अलविदा कहना होगा।

scroll to top