#Business

आरईसी लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त) अवनीश कुमार भारती को मिला प्रतिष्ठित आईसीपीए ट्रेज़री एक्सीलेंस

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त) अवनीश कुमार भारती को ट्रेज़री प्रबंधन में उनके असाधारण योगदान के लिए आईसीपीए ट्रेज़री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार नेशनल फाइनेंस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2026 के दौरान नई दिल्ली के ऐतिहासिक विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।समारोह में पूर्व विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने श्री भारती को यह सम्मान प्रदान किया। देश के वित्त, बैंकिंग और नीति निर्माण क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।आईसीपीए ट्रेज़री एक्सीलेंस अवॉर्ड वित्तीय क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है, जो ट्रेज़री प्रबंधन में उत्कृष्ट विशेषज्ञता, दूरदर्शी नेतृत्व और प्रभावी रणनीतियों को मान्यता देता है।

श्री भारती के नेतृत्व में आरईसी ने ट्रेज़री क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं।कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि आरईसी लिमिटेड पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति कटिबद्ध है और देश के वित्तीय व ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत बनाने वाली पहलों का समर्थन जारी रखेगी। यह सम्मान न केवल श्री भारती की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का भी प्रतीक है।