Close

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 25 जनवरी को भी प्रत्याशी जमा कर सकेंगे नामांकन, नहीं रहेगी छुट्टी,राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

Advertisement Carousel

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को सरकारी छुट्‌टी नहीं रहेगी. चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के लिए शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र लेने का काम जारी रहेगा. प्रत्याशी अपना नामांकन जमा कर सकेंगे. इसका आदेश छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया है.



राजपत्र में 25 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया है. शनिवार को भी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

 

scroll to top